PSL Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की टीम ने मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस रोमांचक मैच में लाहौर कलंदर्स के युवा तेज़ गेंदबाज जमान खान ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बनने दिए। इससे पहले भी जमान कई बार आखिरी ओवर्स में ये काम कर चुके थे लेकिन फाइनल में ऐसा करना वाकई शानदार था।
इस मुकाबले में लाहौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए और मुल्तान को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन मोहम्मद रिजवान की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना पाई और सिर्फ 1 रन से ये मैच हार गई। आखिरी गेंद पर मुल्तान सुल्तांस को जीत के लिए चार रन की दरकार थी लेकिन खुशदिल शाह इस गेंद पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और सिर्फ 2 रन ही भाग पाए।
इस मैच के खत्म होने के बाद हर पाकिस्तानी फैन की जुबां पर सिर्फ एक ही नाम है और वो है जमान खान का, शाहीन अफरीदी ने इस मैच के आखिरी ओवर की जिम्मेदारी जमान को दी और वो भी तब जब खुशदिल शाह पूरी तरह से सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन ये जमान का हौंसला और उनकी सटीक यॉर्कर्स का ही कमाल था जिसने मुल्तान को जीत से दूर कर दिया।
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
Zaman Khan is just built different #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/2V38qNElmg