'शाहिद अफरीदी को इम्पोर्टेंस देने की जरूरत नहीं', पत्रकार के सवाल पर भड़के गौतम गंभीर
गौतम गंभीर से अक्सर शाहिद अफरीदी के साथ हुई उनकी लड़ाई को लेकर सवाल किया जाता है। एक बार फिर जब गौतम से शाहिद अफरीदी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वो भड़क उठे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर Zee Cricket Conclave में शामिल हुए जहां पर उनसे एकबार फिर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को लेकर सवाल किया गया। गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी से जुड़े सवाल पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि इन्हें इतनी इम्पोर्टेंस देने की जरूरत नहीं है जितना ये डिजर्व नहीं करते हैं।
पत्रकार के सवाल से भड़कते हुए गौतम गंभीर कहते हैं, 'सच कहूं तो मैं शाहिद अफरीदी को बहुत कम जानता हूं। मैं उन लोगों को जानना चाहता हूं जो पॉजिटिव हों, जिनका दिल साफ हो जो देश को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हों। मैं शाहिद अफरीदी के साथ क्रिकेट काफी खेला हूं लेकिन, कभी भी मेरी उनसे कभी ऐसे बात नहीं हुई।'
Trending
जिसपर पत्रकार आग में घी डालते हुए कहती है, 'आपकी उनसे इंटरेक्शन काफी फेमस हुई थी क्रिकेट पिच पर?' जिसपर गौतम गंभीर कहते हैं, 'आप केवल शाहिद अफरीदी की ही क्यों बात कर रहे हैं। ऐसे तो मेरी इंटरेक्शन शेन वॉटसन से भी हुई थी। विराट कोहली से भी हुई थी मिचेल जॉनसन से भी हुई है।'
गौतम गंभीर आगे कहते हैं, 'आप शाहिद अफरीदी के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि इंडिया-पाकिस्तान की TRP चाहिए। ये सवाल मुझसे शाहिद अफरीदी का बहुत पूछा जाता है। हम शायद इस देश में शाहिद अफरीदी को बहुत महत्व देते हैं। क्योंकि शायद वो न्यूज बिकती है। मेरी फील्ड पर उससे ज्यादा खराब लड़ाई हुई होगी लेकिन, हम उसके बारे में बात नहीं करते।
यह भी पढ़ें: 'ICC भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहता है', शाहिद अफरीदी ने बहाए मगरमच्छ के आंसू
गौतम गंभीर कहते हैं, 'इतना महत्व देने की जरूरत नहीं है लोगों को जितना वो डिजर्व नहीं करते। आज अगर आप उनकी न्यूज नहीं चलाओगे तो किसी को नहीं पता चलेगा कि वो वहां पर क्या बोल रहे हैं। इतना आवश्यक नहीं है उनका हमारे न्यूज चैनल पर चलना। क्योंकि आप दिन-रात सारे न्यूज चैनल वाले दिखाते हैं तभी लोगों को पता चलता है।'