Zim Afro T10 2023: चतारा की शानदार गेंदबाजी की मदद से डरबन कलंदर्स ने बुलावायो ब्रेव्स को 7 रन से दी मात
ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 19वें मैच में डरबन कलंदर्स ने तेज गेंदबाज तेंदई चतारा की शानदार गेंदबाजी की मदद से बुलावायो ब्रेव्स को 7 रन से मात दे दी।
ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 19वें मैच में डरबन कलंदर्स ने तेज गेंदबाज तेंदई चतारा की शानदार गेंदबाजी की मदद से बुलावायो ब्रेव्स को 7 रन से मात दे दी।बुलावायो की तरफ से तस्कीन अहमद ने अभी अच्छी गेंदबाजी की थी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए इस मैच में डरबन कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 103 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आसिफ अली के बल्ले से निकले। उन्होंने 20 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। जॉर्ज लिंडे 11 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे। बुलावायो ब्रेव्स की तरफ से तस्कीन अहमद ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। 2-2 विकेट पैट्रिक डूले और टाइमल मिल्स ने अपने नाम किये। एक विकेट तनाका चिवांगा लेने में सफल रहे।
Trending
Chatara spoils the Braves party
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 27, 2023
Durban Qalandars pull off a thriller and seal their spot in Qualifier 1! #DQvBB #ZimAfroT10 #T10League #CricketsFastestFormat #InTheWild pic.twitter.com/uXe1BMS7kC
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुलावायो ब्रेव्स की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 96 रन ही बना पाने में सफल हो सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्यू वेबस्टर के बल्ले से निकले। उन्होंने 21 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रज़ा ने 15 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन बनाये। डरबन कलंदर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेंदई चतारा ने अपनी झोली में डाले। 2 विकेट ब्रैड इवांस लेने में कामयाब रहे। वहीं एक विकेट डेरिन डुपाविलॉन को मिला।
टीमें
डरबन कलंदर्स की प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), आंद्रे फ्लेचर, आसिफ अली, क्रेग एर्विन (कप्तान), निक वेल्च, जॉर्ज लिंडे, ब्रैड इवांस, तेंदई चतारा, अजमतुल्लाह उमरजई, डेरिन डुपाविलॉन।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बुलावायो ब्रेव्स की प्लेइंग इलेवन: इनोसेंट काया, रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा (कप्तान), बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), कोबे हर्फ़्ट, थिसारा परेरा, ब्यू वेबस्टर, टाइमल मिल्स, पैट्रिक डूले, तस्कीन अहमद, तनाका चिवांगा।