Zim Afro T10 2023: हरारे हरिकेंस ने केप टाउन सैंप आर्मी को सुपर ओवर में दी मात
ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 14वें मैच में केप टाउन सैम्प आर्मी ने हरारे हरिकेंस को सुपर ओवर में हरा दिया।
ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 14वें मैच में केप टाउन सैम्प आर्मी ने हरारे हरिकेंस को सुपर ओवर में हरा दिया। सैम्प आर्मी ने सुपर ओवर में 7 रन बनाये। वहीं हरारे हरिकेंस ने 0.5 ओवर में 8 रन बनाकर मैच जीत लिया। आपको बता दे कि दोनों टीमें 10-10 ओवरों में 115 रन ही टांग पाने में सफल हो पायी। हरिकेंस के डोनावन फरेरा (33 में 87*) और सैम्प आर्मी के रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने (56 रन 26 गेंद में) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। सैम्प आर्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
हरारे हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 115 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डोनावन फरेरा के बल्ले से निकले। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ल्यूक जोंगवे 5 गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे। केप टाउन सैम्प आर्मी की तरफ से सबसे सबसे ज्यादा 3 विकेट शेल्डन कॉटरेल ने अपने खाते में जोड़े। उनके अलावा 2 विकेट रिचर्ड नगारवा और एक विकेट पीटर हट्ज़ोग्लू को मिला।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केप टाउन सैम्प आर्मी भी 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 115 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्याद 56(26) रन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। उनके अलावा करीम जनत ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों की मदद से 16 रन का योगदान दिया। हरारे हरिकेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2 बल्लेबाजों का शिकार समित पटेल ने किया। उनके अलावा मोहम्मद नबी और श्रीसंत एक-एक विकेट चटकाने में सफल रहे।
टीमें
केप टाउन सैम्प आर्मी की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, तदिवानाशे मारुमनी, सेफस झुवाओ, सीन विलियम्स, करीम जनत, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), पीटर हट्ज़ोग्लू, रिचर्ड नगारवा, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
हरारे हरिकेंस की प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), एविन लुईस, रेगिस चकाब्वा, इयोन मोर्गन (कप्तान), डोनावन फरेरा, मोहम्मद नबी, समित पटेल, ब्रैंडन मावुता, ल्यूक जोंगवे, नंद्रे बर्गर, क्रिस मपोफू।