ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 10वें मैच में हरारे हरिकेंस ने जॉबर्ग बफेलोज को नंद्रे बर्गर (Nandre Burger) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 2 रन से हरा दिया। जॉबर्ग बफेलोज के बल्लेबाज रवि बोपारा अंत तक नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। इस मैच में जॉबर्ग बफेलोज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
हरारे हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 106 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के बल्ले से निकले। उन्होंने 20 गेंदों में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली। वहीं अन्य सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 9 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 19 रन बनाये। वहीं इरफान पठान 8 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनकर नाबाद रहे। जॉबर्ग बफेलोज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नूर अहमद को मिले। वहीं एक-एक विकेट मोहम्मद हफीज, ब्लेसिंग मुजरबानी, उस्मान शिनवारी और वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा को मिला।
लक्ष्य का पीछे करने उतरी जॉबर्ग बफेलोज की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 104 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रवि बोपारा के बल्ले से निकले। उन्होंने 19 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। विल स्मीड ने 13 गेंद में 4 चौको की मदद से 21 रन बनाये। वहीं यूसुफ पठान ने 9 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नंद्रे बर्गर ने अपनी झोली में डाले। क्रिस मपोफू और ब्रैंडन मावुता ने 2-2 विकेट लिए।