ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 20वें मैच में जोहान्सबर्ग बफेलोज ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए हरारे हरिकेन्स को 9 विकेट से मात दे दी। गेंदबाजों के अलावा बल्ले से विल स्मीड और टॉम बैंटन ने भी बल्ले से अपना योगदान दिया। मोहम्मद हफीज को 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं।
हरारे हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 81 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी के बल्ले से निकले। उन्होंने 14 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन जोड़े। उनके अलावा डोनावोन फरेरा ने 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये।
जोहान्सबर्ग बफेलोज की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मोहम्मद हफीज और नूर अहमद ने लिए। एक-एक विकेट ब्लेसिंग मुजाराबानी, विक्टर न्याउची और जूनियर डाला ने अपने खाते में जोड़े।