Zim Afro T10 2023 Tim Seifert's heroics help Durban Qalandars clinch 8 run win over Cape Town Samp A (Image Source: Google)
डरबन कलंदर्स ने शुक्रवार (21 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-10 लीग 2023 के दूसरे मैच में केप टाउन सैंप आर्मी को 8 रन से हरा दिया। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केपटाउन की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी।टॉस जीकतर पहले
बल्लेबाजी करते हुए डरबन कलंदर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। टिम सेफर्ट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में छह चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। वहीं हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 25 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके औऱ दो छ्क्के जड़े।
केपटाउन के लिए मुजीब उर रहमान और टॉम कुरेन ने 1-1 विकेट लिया।
A fighting knock by our skip @parthiv9 #TeamSampArmy #zimafrot10 pic.twitter.com/iOluyJv8RW
— Samp Army (@samp_army) July 21, 2023