बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच हरारे के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में तमीम इकबाल की कप्तानी वाली बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ उन्होंने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे ने बांग्लादेश के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से रेगिस चकब्वा ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज रयान बर्ल ने 43 गेंदों में ताबड़तोड़ 59 रन बनाए तथा सिकंदर रजा ने भी शानदार अर्धशतक जमाते हुए 57 रनों का योगदान दिया। हालांकि जिंबाब्वे की टीम 49.3 ओवरों में ही ढेर हो गई। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। महम्मदुल्लाह ने दो विकेट तो वही तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।