जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। लेकिन टीम के ऐलान के साथ ही उन्हें बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार पेसर ब्लेसिंग मुज़रबानी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूमैन नियामहुरी को टीम में शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोमवार (10 नवंबर) को पाकिस्तान में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया। यह सीरीज पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाएगी और सभी टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी सेट कॉम्बिनेशन को मजबूत करने का सुनहरा मौका है।
हालांकि टीम के ऐलान के साथ ही जिम्बाब्वे को बड़ा धक्का लगा। उनके मुख्य अनुभवी तेज़ गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़रबानी इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें बैक इंजरी हुई है, जिसकी वजह से वे पाकिस्तान नहीं जा पाएंगे। उनकी जगह न्यूमैन नियामहुरी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।