SL vs ZIM: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच जिम्बाब्वे की टीम ने 22 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है।
जिम्बाब्वे की टीम ने पल्लेकेले में खेले गए दूसरे वनडे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेटो के नुकसान पर 302 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रेग एरविन ने बनाए उन्होंने 98 बॉल का सामना करते हुए 91 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए। कप्तान के अलावा सिंकदा राज़ा ने(56), रेजिस चकाब्वा(47) और सीन विलियम्स(48) ने महत्वपूर्ण पारी खेली।
श्रीलंका की टीम के लिए इस दौरान जेफरी वेंडरसे ने 51 रन खर्चते हुए तीन खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं नुवन प्रदीप ने 10 ओवरों में 74 रन खर्चे और 2 विकेट चटकाए। महेश दीक्षाना और चमिका करूणारत्ने ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया।