Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs ZIM: जिम्बाब्वे ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 22 रनों से हराया, कप्तान क्रेग एरविन बने जीत के हीरो

SL vs ZIM: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच जिम्बाब्वे की टीम ने 22 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही अब सीरीज 1-1 की

Advertisement
SL vs ZIM: जिम्बाब्वे ने दूसरे वनडे  में श्रीलंका को 22 रनों से हराया, कप्तान क्रेग एरविन बने जीत के
SL vs ZIM: जिम्बाब्वे ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 22 रनों से हराया, कप्तान क्रेग एरविन बने जीत के (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 18, 2022 • 10:52 PM

SL vs ZIM: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच जिम्बाब्वे की टीम ने 22 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 18, 2022 • 10:52 PM

जिम्बाब्वे की टीम ने पल्लेकेले में खेले गए दूसरे वनडे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेटो के नुकसान पर 302 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रेग एरविन ने बनाए उन्होंने 98 बॉल का सामना करते हुए 91 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए। कप्तान के अलावा सिंकदा राज़ा ने(56), रेजिस चकाब्वा(47) और सीन विलियम्स(48) ने महत्वपूर्ण पारी खेली।

Trending

श्रीलंका की टीम के लिए इस दौरान जेफरी वेंडरसे ने 51 रन खर्चते हुए तीन खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं नुवन प्रदीप ने 10 ओवरों में 74 रन खर्चे और 2 विकेट चटकाए। महेश दीक्षाना और चमिका करूणारत्ने ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया।

जीत दर्ज करने के लिए 303 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज निशांका(16) और कुशल मेंडिस(7) सिर्फ 25 रनों पर ही पेवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद भी श्रीलंकाई टीम को लगातार ही झटके लगे और चंडिमल(2) और असलांका(23) भी टीम को 63 के स्कोर तक पहुचाते-पहुचाते आउट हो गए। इस बीच कुशल मेंडिस टीम के लिए एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने पारी के दौरान 82 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 57 रनों की झुझारू पारी खेली। इसके बाद दसुन शनाका ने टीम के लिए 102 रनों की शानदारी पारी खेली जिसमें उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए। लेकिन उनकी इस शानदारी पारी के बावजूद श्रीलंकाई टीम जिम्बाब्वे के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट तेंडई चतारा वेस्ले मधेवी ने हासिल किए।

Advertisement

Advertisement