Craig Ervine ruled out of ODI series vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज (ZIM vs SL ODI Series) खेली जा रही है जिसके बीच मेज़बान टीम जिम्बाब्वे के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) चोटिल होने कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने खुद शुक्रवार, 29 अगस्त को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये साफ किया है कि टीम के कैप्टन क्रेग एर्विन को बाईं पिंडली में चोट आई है जिस वज़ह से वो श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
गौरतलब है कि क्रेग एर्विन की गैरमौजूदगी में सीन विलियम्स को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट मैनेजमेंट ने मौजूदा सीरीज के लिए क्रेग एर्विन की कोई रिप्लेसमेंट घोषित नहीं की है।