जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को रौंदकर रचा इतिहास, दुनिया की कोई टीम नहीं कर सकी ये कमाल
30 जून,गाले (श्रीलंका) (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वन डे मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बड़ा इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत
30 जून,गाले (श्रीलंका) (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वन डे मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बड़ा इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका द्वारा जीत के लिए मिले 317 रन के लक्ष्य को जिम्बाब्वे ने 14 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। वन डे क्रिकेट इतिहास में यह श्रीलंका में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है।
Trending
इसससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम था। साल 2009 में दाम्बुला में खेले गए वन डे मैच में पाकिस्तान ने 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।
यह श्रीलंका में किसी भी फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की पहली जीत है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
टॉस जीतकर बल्लेबाजी ने उतरी मेजबान श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में कुशल मेंडिस, उपुल थरंगा और दानुष्का गुनाथिलका के अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ही गिए गए। इसके बाद सोलोमन मियर (112) के शानदार शतक औऱ सीन विलियम्स (65) और सिकंदर रजा (69*) के अर्धशतक की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली। मियर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप