टूटते-टूटते बचा Team India का महारिकॉर्ड, जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में बनाए 286 रन
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर का दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे और सेशेल्स के बीच खेला गया था जिसमें जिम्बाब्वे की टीम ने इतिहास रच दिया।
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर का दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे और सेशेल्स के बीच खेला गया था जिसमें जिम्बाब्वे की टीम ने इतिहास रच दिया। दरअसल, इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अपनी इनिंग में 20 ओवर में 286 रन ठोके जो कि टी20 इंटरनेशनल में बनाया गया किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जिम्बाब्बे ने टीम इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया था, लेकिन वो सिर्फ कुछ रनों से पीछे रह गए। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाज में खेले गए टी20 मैच में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। ये टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था।
Trending
जिम्बाब्वे के पास टीम इंडिया के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो 11 रनों से पीछे रह गए। उन्होंने जिमखाना क्लक ग्राउंड पर सेशेल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट (91) और तडिवनाशे मरुमनि (86) की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवर में 286 रन ठोके।
Zimbabwe won the game against Seychelles by 76 runs (DLS method) after a long rain delay. Brian Bennet scored 91 runs off 35 balls , Marumani was also in the 80s. Captain Sikander Raza, Tashinga Musekiwa and Burl also contributed to the scoreboard. The Spin duo of Raza and… pic.twitter.com/knTD3K6EGH
— Zim-Celebs (@zimcelebs1) October 19, 2024
इस दौरान ब्रायन बेनेट ने सिर्फ 35 बॉल पर 8 चौके और 7 छक्के ठोककर 91 रन बनाए, वहीं तडिवनाशे मरुमनि ने 37 बॉल पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 86 रन जोड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी भी हुई। इसके बाद सिकंदर रजा ने 13 बॉल पर 36 रन और रेयान बर्न ने 11 बॉल पर 23 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम को स्कोर 286 रन तक पहुंच गया। गौरतलब है कि आखिर में जिम्बाव्बे ने डीएलएस विधि के तहत ये मैच 76 रनों से जीता।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मौजूदा समय में नेपाल के नाम है। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 314 रन ठोककर ये कारनामा किया था।