Advertisement
Advertisement
Advertisement

2019 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद जिम्बाब्वे को झटका, कप्तान और कोचिंग स्टाफ को हटाया गया

हरारे, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में बुरे प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को टीम के कप्तान ग्रेम क्रेमर और पूरे कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त कर दिया। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडसी ने

Advertisement
Zimbabwe Cricket remove Graeme Cremer as captain, sack Heath Streak
Zimbabwe Cricket remove Graeme Cremer as captain, sack Heath Streak ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 30, 2018 • 10:03 PM

हरारे, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में बुरे प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को टीम के कप्तान ग्रेम क्रेमर और पूरे कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त कर दिया। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, जेडसी ने इन सभी को अपरान्ह तीन बजे तक अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और संघ ने इन सभी को बर्खास्त कर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 30, 2018 • 10:03 PM

इसी के साथ मुख्य कोच हीथ स्ट्रीक, बल्लेबाजी कोच लांस क्लूजनर, गेंदबाजी कोच डग्लस होंडो और फील्िंडग कोच वाल्टर चावागुटा, फिटनेस कोच सीन बेल और टीम एनालिस्ट स्टानले चिओजा का सफर जिम्बाब्वे टीम के साथ समाप्त हो गया। 

Trending

अंडर-19 टीम के कोच स्टीफन मागोगो और व्यान जेम्स के साथ मुख्य चयनकर्ता टटेंडा टायबू को भी हटा दिया गया है। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

जेडसी के एमडी फैजल हसनेन ने स्ट्रीक को भेजे ई-मेल मे लिखा, "हमारे बीच हुई बातचीत के बाद आप अपने तकनीकी स्टाफ, जिसमें आप भी शामिल हैं, अपरान्ह तीन बजे तक आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देने को कहिए। इसके बाद तकनीकी टीम उन्हें बर्खास्त मान लेगी और उन्हें उनके पदों से तत्काल प्रभाव से हटा देगी।"

स्ट्रीक और उनके स्टाफ ने यह कहते हुए इस्तीफा देने से मना कर दिया था कि उनका मानना है कि टीम की विफलता का मतलब पूरी तरह से उनके काम की विफलता नहीं है। 

स्ट्रीक ने इस पर निराशा जताई है। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "एक पूर्व खिलाड़ी और कोच के तौर पर मैंने जो जिम्बाब्वे क्रिकेट को दिया, उसके बदले एक ई-मेल भेजकर, वो भी बिना किसी पूरी जानकारी का, हटा देना..यह मैंने उम्मीद नहीं की थी।"

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि हर कोच का कार्यकाल खत्म होता है। लेकिन हमें कम से कम हमारी बात रखने का मौको तो मिलना चाहिए था। मैं टीम को 2020 में होने वाली टी-20 विश्व कप में ले जाने के बारे में सोच रहा था।"

Advertisement

TAGS
Advertisement