Advertisement

VIDEO: जिम्बाब्वे प्लेयर ने किया वाइल्ड सेलिब्रेशन, अंपायर के दे मारा बल्ला

इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जिम्बाब्वे क्लब क्रिकेट के एक मैच में बल्लेबाज वाइल्ड सेलिब्रेशन करता है।

Advertisement
VIDEO: जिम्बाब्वे प्लेयर ने किया वाइल्ड सेलिब्रेशन, अंपायर के दे मारा बल्ला
VIDEO: जिम्बाब्वे प्लेयर ने किया वाइल्ड सेलिब्रेशन, अंपायर के दे मारा बल्ला (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 01, 2024 • 10:56 AM

क्रिकेट के मैदान पर कई बार देखा जा चुका है कि बल्लेबाज जोश दिखाने के चक्कर में अपना होश खो बैठते हैं। इसका एक उदाहरण जिम्बाब्वे क्लब क्रिकेट के एक घरेलू मैच में भी देखने को मिल गया। इस मैच के दौरान एक विचित्र घटना देखने को मिली जिसमें, एक बल्लेबाज ने जश्न मनाने के चक्कर में अंपायर पर अपना बल्ला फेंक दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 01, 2024 • 10:56 AM

बल्ला अंपायर के पैर में जा लगा जिससे अंपायर के पैर में चोट भी लग गई। ये घटना जिम्बाब्वे की 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता, नेशनल प्रीमियर लीग (NPL 2024) के दौरान हुई, जिसमें SOGO रेंजर्स और रेनबो 1 क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। 45 ओवर के इस मैच में, जो एक रोमांचक मुकाबला साबित हुआ, रेनबो को अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए थे, जबकि जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर रयान बर्ल, जो SOGO रेंजर्स के कप्तान भी हैं, के हाथ में गेंद थी।

Trending

जिम्बाब्वे के फ्रांसिस सैंडे स्ट्राइक पर थे और उनसे उनकी टीम को बाउंड्री की उम्मीद थी ऐसे में सैंडे ने अपनी टीम और फैंस को निराश नहीं किया और शानदार खेल दिखाते हुए बर्ल की गेंद पर छक्का लगाकर रेंजर्स से जीत छीन ली। छक्का लगाते ही सैंडे ने उत्साह में अपना बल्ला फेंक दिया जो दुर्भाग्य से अंपायर को जा लगा।

हालांकि अंपायर को काफी दर्द हो रहा था, फिर भी उन्होंने अपने पैर को पकड़ते हुए छक्का लगाने का संकेत दिया। इस बीच, सैंडे ने पिच पर ही वाइल्ड सेलिब्रेशन भी किया। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। ज़िम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम की बात करें तो, लगातार दो सीरीज़ हारने के बाद, वो हाल ही में कठिन समय से गुज़र रहे हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

पिछले महीने टी-20 विश्व कप 2024 के समापन के तुरंत बाद ज़िम्बाब्वे ने भारत की मेज़बानी की। हालांकि उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में से पहला मैच जीतकर मज़बूत शुरुआत की, लेकिन भारत ने बाकी चार मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। इसके बाद, ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ़ एक टेस्ट मैच खेला, लेकिन उसे एक और हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Advertisement