2 दोहरे शतक और 4 शतक, फिर भी जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच ड्रॉ पर हुआ खत्म
Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Report: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलावायो के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। पांचवें औऱ आखिरी दिन अफगानिस्तान पहली...
Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Report: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलावायो के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। पांचवें औऱ आखिरी दिन अफगानिस्तान पहली पारी में 699 रन बनाए और पहली पारी में 113 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा और 474 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 246 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसके अलावा रहमत शाह ने 424 गेंदों में 234 रन की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अफसर ज़ज़ई ने 169 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के जड़कर 113 रन बनाए।
Trending
जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बैनेट ने 5 वितकेट, सीन विलियम्स ने 2 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी , ट्रेवर ग्वांडू और न्यूमैन न्यामहुरी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 34 ओवर में 4 विकेट गवाकर 142 रन बनाए औऱ मुकाबला ड्रॉ कराया। बैन कुरेन ने 61 गेंदों में 41 रन और सीन विलियम्सन गेंदों में नाबाद 35 रन जोड़े।
MATCH DRAWN!
The first test match between Zimbabwe and Afghanistan has been drawn. #AfghanAtalan | #ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/JLd5QKuzWe— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 30, 2024गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 586 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जिसमें सीन विलियम्स ने 174 गेंदों में 154 रन, ब्रैयन बैनेट ने 124 गेंदों में नाबाद 110 रन, कप्तान क्रैग एर्विन ने 176 गेंदों में 104 रन और बैन कुरेन ने 74 गेंदों में 68 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 2 जनवरी से बुलावायो में ही खेला जाएगा।