Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Report: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलावायो के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। पांचवें औऱ आखिरी दिन अफगानिस्तान पहली पारी में 699 रन बनाए और पहली पारी में 113 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा और 474 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 246 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसके अलावा रहमत शाह ने 424 गेंदों में 234 रन की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अफसर ज़ज़ई ने 169 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के जड़कर 113 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बैनेट ने 5 वितकेट, सीन विलियम्स ने 2 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी , ट्रेवर ग्वांडू और न्यूमैन न्यामहुरी ने 1-1 विकेट हासिल किया।