Sean Williams ने टी20 इंटरनेशनल को कहा अलविदा, T20 World Cup से पहले अचानक ले लिया संन्यास
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ सीन विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहकर अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।
Sean Williams Retirement: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ सीन विलियम्स (Sean Williams) ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहकर अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। विलियम्स ने ये फैसला बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच के बाद लिया है।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार सीन विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया और खेल के बाद (बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे पांचवां टी20 मैच) अपने टीम के साथियों को अपने फैसले के बारे में सूचित किया।
Trending
ये भी पढ़ें: RCB Vs DC Dream11 Prediction, IPL 2024: विराट कोहली को बनाएं कप्तान, ये 5 विस्फोटक बल्लेबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल
गौरतलब है कि सीन विलियम्स ने सिर्फ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसाल किया है। यानी वो अभी भी अपने देश के लिए वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। ये भी जान लीजिए कि विलियम्स लंबे समय से जिम्बाब्वे टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वो अब तक जिम्बाब्वे के लिए 14 टेस्ट, 156 वनडे और 81 टी20 मैच खेल चुके हैं।
ZIMBABWEAN LEGEND SEAN WILLIAMS HAS ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM T20 CRICKET. pic.twitter.com/QcUv0Y4V3e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2024
ये भी पढ़ें: चेन्नई में नहीं चली जोस बटलर की हीरोगिरी, तुषार देशपांडे ने बवाल कैच पकड़कर कर डाला हैरान; देखें VIDEO
Also Read: Live Score
बात करें अगर विलियम्स के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़ों की तो उन्होंने अपने देश के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में 81 मैचों में 1691 रन और 48 विकेट चटकाए हैं। ये भी जान लीजिए कि जिम्बाब्वे की टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी उन्हें 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि उन्होंने सीरीज का अंत बांग्लादेश को आखिरी मैच में 8 विकेट से हराकर किया।