Zimbabwe vs New Zealand 1st Test Day 2 Highlights: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम न्यूजीलैंड से अभी 127 रन पीछे है।
दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही औऱ सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट 18 रन, बेन कुरेन 11 रन बनाकर आउट हो गए। निक वेल्च (2) और विंसेंट मसेकेसा (0) दिन के अंत पर नाबाद पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्के ने 1-1 विकेट लिया है।
इससे पहले दूसरे दिन के खेल के दौरान न्यूजीलैंड पहली पारी में 307 रन पर ऑलआउट हो गई और मेजबान टीम पर 158 रन की विशाल बढ़त बनाई। कीवी टीम केलिए डेवोन कॉनवे ने 170 गेंदों में 88 रन और डेरिल मिचेल ने 119 गेंदों में 80 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा विल यंग ने 41 रन और हेनरी निकल्स ने 34 रन का योगदान दिया।