भारत के महान क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी फुटबॉल के कितने बड़े फैन हैं ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है। हालांकि, अब कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर लगता है कि अपने पापा की राह पर चलते हुए बेटी जीवा भी फुटबॉल की दीवानी हो गई हैं। जी हां, हम इस समय सोशल मीडिया पर जीवा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें देखा जा सकता है कि वो अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी पहने हुए हैं।
ये दोनों तस्वीरें मंगलवार (27 दिसंबर) को जीवा सिंह धोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गईं। जीवा का सोशल मीडिया उनके माता-पिता एमएस धोनी और साक्षी धोनी हैंडल करते हैं। ऐसे में उनके माता-पिता ने ये दो तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा जैसे पापा, वैसी बेटी।
ऐसा लग रहा है कि ये लियोनेल मेसी के ऑटोग्राफ वाली अर्जेंटीना की जर्सी है और ज़ीवा को ये क्रिसमस गिफ्ट के रूप में मिली है। इंस्टाग्राम पर जीवा सिंह धोनी की दोनों तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद किया है। पोस्ट को कुछ ही घंटों में 150,000 के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एमएस धोनी की ही तरह जीवा सिंह धोनी की लोकप्रियता किस तरह से बढ़ती जा रही है।