Advertisement

अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

लंदन/नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.) । इस साल अगस्त में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। यह इन दोनों टीमों के बीच 2006 के बाद टेस्ट मैचों में पहला मुकाबला होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 07, 2015 • 02:24 AM
()
Advertisement

लंदन/नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.) । इस साल अगस्त में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। यह इन दोनों टीमों के बीच 2006 के बाद टेस्ट मैचों में पहला मुकाबला होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच में 13 से 16 अगस्त के बीच वार्मस्ले में खेला जाएगा। भारतीय टीम एक टेस्ट मैच के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी। इसके पहले दो मैच 21 और 23 अगस्त को स्कैरबोरोग तथा तीसरा मैच 25 अगस्त को लार्डस में होगा।

भारत ने 2006 में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती थी। उसने टांटन में खेला गया दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था। उस मैच में अंजुम चोपड़ा ने पहली पारी में 98 रन बनाये। झूलन गोस्वामी ने इसके बाद 33 रन देकर पांच विकेट लिये और इंग्लैंड 99 रन पर आउट हो गया। चार्लोट एडवर्ड्स के शतक से इंग्लैंड ने वापसी की और भारत के सामने 98 रन का लक्ष्य रखा था। भारत का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 74 रन था लेकिन वह जीत दर्ज करने में सफल रहा था। 

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS