अपने घरेलू मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे गेल
पोर्ट आफ स्पेन/नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.) । वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल जून में जमैका में अपने घरेलू मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं। जून में न्यूजीलैंड की टीम कैरेबिया का दौरा
पोर्ट आफ स्पेन/नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.) । वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल जून में जमैका में अपने घरेलू मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं। जून में न्यूजीलैंड की टीम कैरेबिया का दौरा करेगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी।
क्रिकेट बोर्ड ने दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला और दो ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की घोषणा की। वेस्टइंडीज की टीम इसके बाद बांग्लादेश की मेजबानी करेगी जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा।
Trending
बोर्ड ने अपने निदेशकों की दो दिवसीय बैठक के बाद विज्ञप्ति में कहा कि वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 99 टेस्ट खेल चुके हैं और उनके 100वें टेस्ट में जमैका में खेलने की उम्मीद है। बोर्ड इस उपलब्धि का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है और इस संबंध में जानकारी बाद में दी जायेगी। गेल ने 2000 में अपना टेस्ट आगाज किया था, उन्होंने 99 मैचों में 42–01 के औसत से 6,933 रन बनाये हैं। वह अभी तक 15 शतक और 34 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील