Advertisement

आईपीएल मैचों को फूलप्रूफ सुरक्षा देने में सरकार ने जतायी असमर्थता

नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.) । सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों को फूलप्रूफ सुरक्षा देने में असमर्थता जतायी है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 07, 2015 • 20:47 PM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.) । सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों को फूलप्रूफ सुरक्षा देने में असमर्थता जतायी है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों को फूलप्रूफ सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह चुनाव के बाद ही आईपीएल को पर्याप्त सुरक्षाकर्मी मुहैया करा सकेगा और चुनाव मई के बीच में संपन्न होने की संभावना है। अप्रैल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 1–20 लाख अर्धसैनिक बल के अलावा राज्य पुलिस बल की तैनाती होगी। अर्धसैनिक बलों को नक्सल प्रभावित राज्यों, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में तैनात किया जायेगा।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS