Advertisement

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे कोहली

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.) । आईसीसी द्वारा आज जारी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर नंबर एक स्थान पर पहुंच गये हैं। कोहली पिछली बार जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.) । आईसीसी द्वारा आज जारी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर नंबर एक स्थान पर पहुंच गये हैं। कोहली पिछली बार जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से ठीक पहले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज थे। एशिया कप से पहले कोहली नंबर एक पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से दो रेटिंग अंक पीछे थे। 

एशिया कप में कोहली ने टूर्नामेंट की तीन पारियों में 189 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन टूर्नामेंट की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। इस श्रृंखला से कोहली को 12 रेटिंग अंक मिले जिससे उन्हें दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान पर नौ रेटिंग अंक की बढ़त बना ली है।

Trending


बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी के बाद कोहली ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 886 रेटिंग अंक हासिल कर लिए थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 48 और पाकिस्तान के खिलाफ पांच रन की पारी के बाद उनके 881 रेटिंग अंक रह गए। कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

कोहली के अलावा शिखर धवन तीन स्थान के फायदे से आठवें, रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से 22वें जबकि रविंद्र जडेजा 12 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS