Advertisement

आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में भारत का दूसरा स्थान बरकरार

दुबई/नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रही है। भारत और तीसरे स्थान पर मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दोनों के 123 अंक हैं, लेकिन दशमलव अंक तक गणना

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

दुबई/नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रही है। भारत और तीसरे स्थान पर मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दोनों के 123 अंक हैं, लेकिन दशमलव अंक तक गणना करने पर टीम इंडिया की स्थिति बेहतर है।

श्रीलंका की टीम 129 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। बांग्लादेश में 16 मार्च से 6 अप्रैल तक होने वाली आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप से पहले हालांकि रैंकिंग में बदलाव हो सकता है, क्योंकि शीर्ष आठ में से चार टीमें अगले पखवाड़े में छह मैचों में हिस्सा लेंगी।

Trending


तीसरे नंबर की दक्षिण अफ्रीका 9 मार्च से छठे स्थान पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया (110) के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी, जबकि आईसीसी विश्व टी-20, 2012 चैंपियन और पांचवें स्थान पर चल रहे वेस्टइंडीज (111) का सामना 9 मार्च से ही 2010 के चैंपियन और आठवें स्थान पर चल रहे इंग्लैंड (105) से होगा।

इस बीच, भारतीय उप कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और युवराज सिंह ही भारत की ओर से बल्लेबाजी रैंकिंग में जगह बना पाए हैं। टी-20 बल्लेबाजों की सूची में कोहली, रैना और युवराज क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। युवराज ऑलराउंडरों की सूची में भी तीसरे स्थान पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS