Advertisement

आखिरी क्षणों में वैरीएशन आजमाने का फायदा मिला-मलिंगा

फतुल्लाह /नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.) । एशिया कप के पहले मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दहलाने वाले मैन आफ द मैच श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा ने कहा कि आखिरी क्षणों में वैरीएशन आजमाने का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 06, 2015 • 07:48 AM
()
Advertisement

फतुल्लाह /नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.) । एशिया कप के पहले मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दहलाने वाले मैन आफ द मैच श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा ने कहा कि आखिरी क्षणों में वैरीएशन आजमाने का उन्हें फायदा मिला।

इस तेज गेंदबाज ने मैच के बाद कहा कि एक समय मैं लय हासिल नहीं कर पा रहा था लेकिन आखिर में पांच विकेट लेकर वास्तव में बहुत खुशी हुई। पिछले दो मैचों और इस मैच के शुरू में मैं अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया लेकिन मैंने अपने वैरीएशन का उपयोग किया और आखिर में हम मैच जीत गये। मालिंगा ने 14 रन के अंदर पांच विकेट लिये। उनके इस शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में कल यहां पाकिस्तान को 12 रन से हराया।

Trending


श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी मालिंगा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मालिंगा हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है और और पिछले कुछ वर्षों से वह अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। जब भी हम दबाव में रहे तब उसने टीम को संकट से बाहर निकाला और आज फिर से उसने ऐसा किया। श्रीलंका ने छह विकेट पर 296 रन बनाये और मैथ्यूज ने माना कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाये। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लाहिरू तिरिमाने और कुमार संगकारा ने हमें शुरूआत दिलायी थी उससे हम 20 रन पीछे रह गये थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS