इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेलेंगे गेल
किंग्सटन/नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.) । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल सकेंगे। गेल को पीठ के निचले हिस्से में दर्द है, जिसके कारण उन्हें
किंग्सटन/नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.) । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल सकेंगे। गेल को पीठ के निचले हिस्से में दर्द है, जिसके कारण उन्हें इस श्रृंखला से बाहर रखा गया है।
कैरेबियाई बोर्ड ने कहा है कि गेल ने आयरलैंड के साथ खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मैच के दौरान दर्द की शिकायत की थी। इस दर्द के कारण वह दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में नहीं खेल सके थे। गेल ने नवम्बर 2013 के बाद टीम में वापसी की थी। गेल के स्थान पर ड्वायन स्मिथ को आयरलैंड के साथ होने वाले एकमात्र वनडे मुकाबले और इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की सीरीज़ के लिए कैरेबियाई टीम में जगह दी गई है।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील