उलटफेर का शिकार होने से बचा दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड को दी 6 रनों से मात
चटगांव/नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्व कप के एक और रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम आज उलटफेर का शिकार होते-होते बची। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 146 रन का लक्ष्य रखा।
चटगांव/नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्व कप के एक और रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम आज उलटफेर का शिकार होते-होते बची। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 146 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम माईबर्ग (51) के अर्धशतक की बदौलत एक समय जीत की स्थिति में थी, लेकिन बल्लेबाजों में अनुभव की कमी और जल्दबाजी के कारण पूरी टीम 139 रनों पर आल आउट हो गयी।
इससे पहले नीदरलैंड ने पहले टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और पूरी टीम मजह 145 रन ही बना पाई।
Trending
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन हाशिम अमला ने बनाए। अमला के 43 रन पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जूझते दिखाई दिए और किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया। हालांकि डू फ्लेसिस ने 24 और ए.बी. डिबीलीयर्स ने 21 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश जरूर की मगर वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से जामिल ने बेहतरीन बालिंग की और दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए माईबर्ग व स्वर्ट के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई। खासकर माईबर्ग ने सोटसोबे की गेंदों की जमकर धुलाई की। 58 रनों के कुल स्कोर पर स्वर्ट 8 रन बनाकर आउट हुए। माईबर्ग भी 51 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद 80 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद नीदरलैंड के बल्लेबाजों में अनुभव की खासी कमी नजर आई और उसके बल्लेबाज अपना विकेट फेंकते रहे और अंत में पूरी टीम 139 रनों पर आल आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने 4, स्टेन ने दो और डुमीनी व हेन्ड्रींक्स ने एक –एक विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप