Advertisement

एशिया कप 2014 - इंडिया बनाम बांग्लादेश

आज 2014 एशिया कप के दूसरे मैच में फतुल्लाह के मैदान पर इंडिया और बांग्लादेश की टीमें आमनें सामनें होंगी। लेकिन ये मैच कई मयानों में खास बन जाता है। एशिया कप में दोंनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 9

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 28, 2015 • 22:10 PM
()
Advertisement

आज 2014 एशिया कप के दूसरे मैच में फतुल्लाह के मैदान पर इंडिया और बांग्लादेश की टीमें आमनें सामनें होंगी। लेकिन ये मैच कई मयानों में खास बन जाता है। एशिया कप में दोंनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 9 मैच खेले है जिसमें से 8 मैचों में इंडिया को जीत मिली है।

8 मैच की जीत को अगर अलग रख दिया जाए तो ये एक हार ही टीम इंडिया के लिए बहुत भारी साबित हुई थी। 16 मार्च 2012 को एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेली थी। इस मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों 5 विकेट की करारी हार मिली थी। यह मैच कोई आम मैच नहीं था । मीरपुर के मैदान में खेले गए इस मैच में सचिन ने शतकों का शतक यानि अपनी 100वीं सेंचुरी मारी थी। इंडिया के क्रिकेट फैंस को इस ऐतिहासिक मैच में जीत की उम्मीद थी। लेकिन बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाते हुए ये मैच 5 विकेट से जीत लिया था। एशिया कप 2012 में इंडिया के खिलाफ मिली इस जीत के बाद ही बांग्लादेश की फाइनल की राह आसान हो गई थी और पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने फाइनल मैच खेला था।  

Trending


चोटिल धोनी की जगह एशिया कप में कप्तानी कर रहे विराट कोहली के कंधों पर इस हार का बदला लेने का जिम्मा होगा। वहीं कमजोर मानी जाने वाली बांग्लादेश भी इंडिया को कड़ी टक्कर देने को तैयार है । कम अनुभव वाली टीम इंडिया को लीड कर रहे विराट कोहली के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी। वैसे कप्तान के तौर पर विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। विराट कोहली ने 8 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करी है जिसमें से 7 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। इनमें से दो मैचों में उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए दो शतक भी मारे हैं।     

भारत बनाम बांग्लादेश (एशिया कप)

  • कुल मैच- 9
  • इंडिया- 8 मैच में जीत
  • बांग्लादेश-  1 मैच में जीत

By Saurabh

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS