Advertisement

कौन बढ़ेगा आगे और किसकी उम्मीदें होंगी कम

क्वालिफायर राउंड में आज बी ग्रुप में टॉप करने और वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए चार टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ही मैच सिलहट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 3 बजे शुरू होगा

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:13 AM

क्वालिफायर राउंड में आज बी ग्रुप में टॉप करने और वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए चार टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ही मैच सिलहट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 3 बजे शुरू होगा जिसमें नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे की टीम आमनें सामनें होंगी। जहां नीदरलैंड्स को यूएई के खिलाफ अपने पहले मैच में 6 विकेट से शानदार जीत मिली थी वहीं अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे को करीबी मुकाबले में आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:13 AM

जहां नीदरलैंड्स दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगा वहीं जिम्बाव्वे वर्ल्ड कप में पहली जीत के साथ अपनी उम्मीदों को बचाए रखने की कोशिश करेगा। दोनों टीमें को वर्ल्ड कप खेलने का बहुत अच्छा अनुभव है और दोनों ने कई बड़ी टीमों को मात दी है। इसलिए दोनों का मुकाबला मजेदार रहने वाला है। 

Trending

वहीं 7 बजे दूसरा मुकाबला आयरलैंड और यूएई के बीच होगा। पहली जीत के बाद आयरलैंड का मनोबल बढ़ा हुआ है। आयरलैंड पहले कई बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है।  वहीं अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही यूएई को पहले मुकाबले में ही हार मिली। इसलिए आयरलैंड पर पार पाना उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। अगर यूएई को आयरलैंड के खिलाफ जीतना है तो उसे शानदार खेल दिखाना होगा। वहीं आयरलैंड दूसरी जीत के साथ अपनी सुपर 10 की राह आसान करके यूएई का आगे का सफर मुश्किल करना चाहेगा। कुछ भी हो दोनों ही मैच दर्शकों का फुल मनोरंजन करने वाले हैं।

cricketnmore

 

Advertisement

TAGS
Advertisement