Advertisement

टी-20 विश्वकप खिताब बचाने के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा-गेल

बारबाडोस/नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)।वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के अनुसार उनकी टीम को इस महीने बांग्लादेश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप का खिताब बचाने के लिए खुद पर भरोसा रखते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। गेल 2012

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

बारबाडोस/नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)।वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के अनुसार उनकी टीम को इस महीने बांग्लादेश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप का खिताब बचाने के लिए खुद पर भरोसा रखते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। गेल 2012 में श्रीलंका हराकर खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज ने पहली बार यह खिताब जीता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

गेल ने संवाददाताओं से कहा कि अगर हम खिताब बचाने में सफल रहे तो यह हमारी शानदार उपलब्धि होगी लेकिन ऐसा कर पाना हमारे लिए कठिन होगा। इसका कारण यह है कि दूसरी टीमें अभी अच्छा खेल रही हैं और सभी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी फॉर्म में हैं।

Trending

विश्व कप जीतने के बाद से वेस्टइंडीज ने 10 ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन उनमें से पांच में उसे हार मिली है। सबसे अहम बात यह है कि बीते साल से अब तक उसने कुल छह मैच खेले हैं और पांच में उसकी हार हुई है।

विश्व कप में वेस्टइंडीज को भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ कठिन ग्रुप मिला है। गेल मानते हैं कि यही कारण है कि उनकी टीम को इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज़ का उपयोग अपनी तैयारियों के लिए करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement