Advertisement

टी-20 विश्वकप में फीकी रही है भारतीय टीम

नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका में खेले गये पहले टी-20 विश्व कप में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम कभी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। भारत

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका में खेले गये पहले टी-20 विश्व कप में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम कभी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। भारत 24 सितंबर 2007 को जोहानीसबर्ग में पाकिस्तान को हराकर पहला विश्व टी20 चैंपियन बना था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

भारत इसके बाद अगले तीन टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाया था। भारत ने 2009 में इंग्लैंड में खेले गये दूसरे विश्व कप के पहले दो मैच में बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया लेकिन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से अगले तीन मैच हारने से वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया। इसके एक साल 2010 में वेस्टइंडीज में यही कहानी दोहरायी गयी। भारत ने अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराया लेकिन ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से हार गया। इसके दो साल बाद 2012 में श्रीलंका में खेले गये पिछले विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा लीग चरण के पांच में से चार मैच जीते लेकिन नेट रन रेट में पाकिस्तान से पिछड़ने के कारण वह नाकआउट दौर में जगह नहीं बना पाया।

Trending

भारत को इस बार विश्व कप में ग्रुप दो में रखा गया जिसमें उसका सामना पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और क्वालीफाईंग के ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम से होगा। इनमें से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 2007 में सेमीफाइनल में हराया था। यह टी20 विश्व कप में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत थी क्योंकि इसके बाद इस प्रतिद्वंद्वी से अगले दोनों मैच में उसे हार झेलनी पड़ी। इनमें 2012 में कोलंबो में मिली नौ विकेट की करारी हार भी शामिल है जिसके कारण आखिर में भारत को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा था।

मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को इस प्रतियोगिता में अब भी पहली जीत की दरकार है। कैरेबियाई टीम के हाथों 2009 और 2010 में उसे हार मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकार्ड जरूर शानदार रहा है। असल में भारत ने आज तक एकदिवसीय विश्व कप और विश्व टी20 चैंपियनशिप में पाकिस्तान को हमेशा परास्त किया है। टी20 विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गये हैं जिनमें से दो भारत ने जीते हैं। डरबन में 2007 में खेला गया मैच टाई छूटा लेकिन उसमें भी बॉल आउट में भारतीय टीम बाजी मार गयी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement