Advertisement

टी20 विश्वकप : शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं रैना

मुंबई/नई दिल्ली 11 मार्च(हि.स.)। भारतीय युवा खिलाड़ी सुरेश रैना टी20 विश्व कप में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। अबतक कुल चार लोगों ने टी20 विश्वकप में शतक लगाया है। रैना ने यह पारी वेस्टइंडीज में 2010 में दक्षिण

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मुंबई/नई दिल्ली 11 मार्च(हि.स.)। भारतीय युवा खिलाड़ी सुरेश रैना टी20 विश्व कप में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। अबतक कुल चार लोगों ने टी20 विश्वकप में शतक लगाया है। रैना ने यह पारी वेस्टइंडीज में 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच छक्कों और नौ चौकों के साथ खेली थी।
रैना इस समय टेस्ट और वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि रैना रविवार से बांग्लादेश में शुरु हो रहे पांचवें टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा हैं।

रैना के अलावा क्रिस गेल ( दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांनिसबर्ग में 2007 में 117 रन ), महेला जयवर्धने( जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रोविडेंस में 2010 में 100 रन ) और ब्रेंडन मैकुलम ( बांग्लादेश के खिलाफ पाल्लेकेले में 2012 में 123 रन ), एरॉन फिच ( इंग्लैडं को खिलाफ 2013 में 156 रन) टी20 विश्व कप में शतक जमा चुके हैं।
गेल और जयवर्धने ब्रिजटाउन में 2010 में शतक से चूक गए जब उन्होंने क्रमश: 98 और नाबाद 98 रन बनाये थे। गेल टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन(664) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Trending


रैना के टी20 स्कोरकार्ड पर एक नजर

मैंच(37), नाबाद पारी (7),कुल रन(859), सार्वधिक रन (101),औसत(33.04), शतक (1), अर्धशतक (3), कुल चौकें (78)।

हिन्दुस्तान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS