Advertisement

टीम में कई बल्लेबाजों को मौका नहीं दिए जाने के निर्णय का धोनी ने किया बचाव

मीरपुर/नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.) । टी-20 विश्वकप में वेस्टइंडीज पर मिली सात विकेट की जीत पर खुशी जताते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में कई बल्लेबाजों को मौका नहीं दिए जाने के निर्णय का बचाव किया

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

मीरपुर/नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.) । टी-20 विश्वकप में वेस्टइंडीज पर मिली सात विकेट की जीत पर खुशी जताते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में कई बल्लेबाजों को मौका नहीं दिए जाने के निर्णय का बचाव किया है। धोनी ने कहा कि हम अच्छा खेल रहे हैं। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि सभी बल्लेबाजों को मौका मिल जाए। हमारे गेंदबाज बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका अच्छी तरह से इस्तेमाल किया गया है। इस समय जरूरी यह देखना है कि कौन टीम के लिए अहम है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

गौरतलब है कि भारत ने वेस्टइंडीज को रविवार को खेले गए अपने दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में सात विकेट से पराजित किया था। धोनी ने कहा कि गेंदबाजों का टेस्ट हुआ है लेकिन अभी तक सभी बल्लेबाजों को परखा नहीं गया है। उम्मीद की जा सकती है कि आगामी मैचों में उन्हें मौका दिया जाए।

Trending

डेथ ओवरों में भरोसेमंद गेंदबाजों के बारे मे पूछे जाने पर कप्तान ने माना कि टीम के पास ऐसे गेंदबाजों की कुछ हद तक कमी है जो आखिर के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत खिलाड़ी नहीं हैं। लेकिन कई टीमों के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 18 से 20वें ओवर के लिए उपयुक्त है। हम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर इस लिहाज से खेल रहे हैं कि गेम के लिए कौन उपयुक्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement