दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के खेलने के तरीके पर वार्नर ने उठाये सवाल
पोर्ट एलिजाबेथ/नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के खेलने के तरीके पर सवाल उठाते हुए इस मामले को अंपायरों के समक्ष उठाने का निर्णय किया है। वॉर्नर ने कहा कि दक्षिण
पोर्ट एलिजाबेथ/नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के खेलने के तरीके पर सवाल उठाते हुए इस मामले को अंपायरों के समक्ष उठाने का निर्णय किया है।
वॉर्नर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों का पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में गेंदबाजी करने का तरीका कुछ संशयात्मक था। उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की गेंद में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तुलना में अधिक स्विंग दिखाई दे रहा था।
उन्होंने कहा कि विकेटकीपर एबी डीविलियर्स जिस तरह से गेंद को हैंडल कर रहे थे वह तरीका काफी अलग था इसलिये हम इस बारे में अंपायरों से बात करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह अंपायर की ही चेतावनी थी कि दोनों टीमें विकेट पर गेंद को न फेंके जिसका वे प्रयास करती हैं, लेकिन उन्होंने हमसे बेहतर स्विंग कराया। आखिरकार खेल में यही देखा जाता है कि कौन बेहतर कर पाया है।
वॉर्नर ने रिवर्स स्विंग को लेकर कहा कि हमने गेंद को रिवर्स कराने को लेकर इंग्लैंड में काफी मेहनत की थी, जबकि घरेलू मैदान पर भी हमें इसमें थोड़ी कामयाबी मिली, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में हमें कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। यहां की जमीन कुछ सख्त है। हमने अपनी ओर से काफी प्रयास किया। हालांकि कई बार ऐसा होता है।
Trending
वॉर्नर ने कहा कि हम दरअसल सवाल कर रहे हैं कि क्या डीविलियर्स अपने हाथ में गेंद लेकर उसे उसके खुरदरे हिस्से को लगातार साफ कर रहे थे। इस मामले को हम अंपायर के समक्ष उठाना चाहते हैं। तीन टेस्टों की सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है, जिसमें दोनों टीमें एक एक मैच जीतकर 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और निर्णायक टेस्ट केपटाउन में शनिवार से शुरू होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील