Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपों का किया खंडन

पोर्ट एलिजाबेथ/नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपों का खंडन किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका पर दूसरे टेस्ट के दौरान गेंद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

पोर्ट एलिजाबेथ/नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपों का खंडन किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका पर दूसरे टेस्ट के दौरान गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।
वॉर्नर के इन आरोपों से इंकार करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने बुधवार को कहा कि वॉर्नर के आरोप काफी निराशाजनक है और इससे हमारी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन धूमिल हो गया है। हमने मुकाबले में वापसी के लिए जबरदस्त संघर्ष किया और सीरीज में 1-1 की बराबरी की है। हम अगला मैच भी जीतने के लिए कमर कस चुके हैं।
मूसाजी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के यह आरोप दरअसल उनकी रणनीति का हिस्सा हैं ताकि हमारी टीम का केपटाउन में होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले ध्यान भटक जाए। हालांकि गेंद के साथ छेड़छाड़ के संगीन आरोपों के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर ने वॉर्नर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं और इस मामले को गवनिट्वग बाडी पर छोड़ देते हैं। वही इस पर कोई फैसला करेगी। केपटाउन में रविवार से तीसरा और निर्णायक टेस्ट शुरू होगा।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के खेलने के तरीके पर सवाल उठाया था और इस मामले को अंपायरों के समक्ष उठाने का भी निर्णय किया था। वॉर्नर ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में गेंदबाजी करने का तरीका कुछ संशयात्मक था।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS