पाक पर मिली जीत शानदार, क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरुरत : धोनी
मीरपुर/नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.) । टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान पर मिली धमाकेदार जीत पर खुशी जताते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसे शानदार जीत बताया है। हालांकि वह क्षेत्ररक्षण के स्तर से नाखुश दिखे। धोनी ने मैच
मीरपुर/नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.) । टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान पर मिली धमाकेदार जीत पर खुशी जताते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसे शानदार जीत बताया है। हालांकि वह क्षेत्ररक्षण के स्तर से नाखुश दिखे। धोनी ने मैच के बाद कहा कि हमने कुछ कैच छोड़े। बेहतर होता कि हम इन कैच को लेने में सफल रहते। इसके अलावा यह हमारे लिये बहुत शानदार मैच रहा। भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट पर 130 रन ही बनाने दिये और फिर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
भारत की तरफ से विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने उपयोगी पारियां खेली। धोनी ने कहा कि रोहित और धवन ने हमें बहुत अच्छी शुरूआत दिलायी तथा कोहली और रैना ने उसका पूरा फायदा उठाया। रैना को रन बनाते हुए देखना अच्छा लगा। उसके टीम में होने से हमारे मध्यक्रम में आक्रामकता आ गयी है। अमित मिश्रा के रूप में तीसरा स्पिनर रखने के फैसले के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि हम आगे भी ओस की स्थिति देखकर फैसला करेंगे। अमित मिश्रा जितना अच्छा प्रदर्शन कर सकता था उसने आज उसका 70 से 75 प्रतिशत ही किया।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप