Advertisement
Advertisement

प्रिव्यू - साउथ अफ्रीका के लिए दावेदारी मजबूत करने का मौका

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप 2014 में आज साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। जबकि नीदरलैंड्स करो या मरो की स्थिति में हैं अगर उसे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप 2014 में आज साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। जबकि नीदरलैंड्स करो या मरो की स्थिति में हैं अगर उसे वर्ल्ड कप में बने रहना है तो उसे आज का मुकाबला जीतना ही होगा। 

3 बजे से चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के पास बहुत अच्छा मौका होगा इस मैच में नीदरलैंड्स को अच्छे अंतर से हराकर अपना रन रेट बढ़ाने का, जो वर्ल्ड कप में उसके आगे की राह को आसान करेगा। साउथ अफ्रीका इस मौके को बिल्कुल भी गवाना नहीं चाहेगा। वहीं नीदरलैंड्स भी इस मैच को जीतकर सुपर 10 स्टेज में जीत का स्वाद चखना चाहेगा लेकिन उसके लिए ये तब तक संभव नहीं है जब तक वह बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं करेगा। हालांकि अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी बॉल तक इंतजार करना पड़ा था लेकिन नीदरलैंड्स के लिए ऐसा कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं लगता । नीदरलैंड्स को सबसे बड़ा खतरा डेल स्टेन से होगा जिन्होंने पिछले दो मैचों में शानदार बॉलिंग की थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के हीरो भी रहे थे। वही बल्लेबाजी में भी जेपी डुमिनी और हासिम अमला अच्छी फॉर्म में हैं। 

Trending


साउथ अफ्रीका एक जीत औऱ एक हार के साथ कर खेलने उतरेगी, वहीं श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था उसकी पूरी टीम 39 रन पर आउट हो गई थी और उसे 9 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी। 

अब तक ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला नहीं हुआ है। आज ट्वंटी वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों टीमें आमनें सामनें होंगी। 


संभावित टीमें

साउथ अफ्रीका- हासिम अमला, क्विटॉन डि कॉक, फेफ डुप्लेसी (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एलबी मॉरकल, डेल स्टेन, मॉर्नी मॉर्कल, लोनवाबो सोतसोबे, इमरान ताहिर

स्टीफन माईबर्ग, माइकल स्वार्ट, वैसली बरैसी, टॉम कूपर, पीटर बॉरेन (कप्तान), बैन कूपर, मुद्दसर बुखारी, लोगन वैन बीक,  पाइटर सीलार, टिम वैन डर गुगटेन, एहसान मलिक। 


Cricketnmore/Saurabh Sharma

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement