भारत के खिलाफ भी वही टीम होगी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी- मैकुलम
आकलैंड/नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.) । भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए वही टीम खेलेगी, जिस टीम ने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन
आकलैंड/नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.) । भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए वही टीम खेलेगी, जिस टीम ने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने चार तेज गेंदबाजों को उतारने की अटकलों पर विराम लगाते हुए अंतिम एकादश में बिना कोई बदलाव के खेलाने की घोषणा की। मैकुलम ने कहा कि हम उसी अंतिम एकादश को पहले टेस्ट में उतार रहे हैं जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
Trending
मैकुलम ने मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ग्रीन टॉप पिच पर चार तेज गेंदबाजों को उतारना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन हमारी टीम में इश सोधी एक अच्छे स्पिनर हैं जिनका हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और हमें उम्मीद है कि यदि ऑकलैंड की पिच पर बहुत स्पिन नहीं भी होगा तो भी उन्हें यहां जरूर सफलता मिल जाएगी।
ईडन पार्क पर घास है और यहां पर भारतीय मूल के सोधी के लिए भारतीय बल्लेबाजों का सामना करना किसी चुनौती की तरह होगा। उन्होंने कहा कि यहां पिच पर कुछ घास है लेकिन इस पर खेलना काफी कठिन भी होता है। हमें यहां पर अतिरिक्त उछाल की उम्मीद है तथा संभवत यहां थोड़ा बहुत टर्न भी मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील