Advertisement
Advertisement

भारत ने दिया आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 का लक्ष्य

मीरपुर/नई दिल्ली,(हि.स.) । टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है। इसमें विस्फोटक बल्लेबाज युवराज ने आज पुरी तरह लय में आते हुए 43 गेंदों पर 60 रनों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मीरपुर/नई दिल्ली,(हि.स.) । टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है। इसमें विस्फोटक बल्लेबाज युवराज ने आज पुरी तरह लय में आते हुए 43 गेंदों पर 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। युवराज का तीसरा टी20 वर्ल्ड कप अर्ध्दशतक है।

टूर्नामेंट में भारत लगातार अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुका है जबकि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है। पारी की आतिशी शुरुआत रोहित ने चौके से की। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने तेजी से रन बना रहे भारतीय खिलाड़ियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की थी।

Trending


भारत ने 7 विकेट पर 159 रन बनाये।

रन-रोहित(5) रह़ानें(19) कोहली(23) रैना(6) युवराज(60) धोनी(24) जडेजा(3) अश्वीन(2)

विकेट-हॉज(1) मैक्सवेल(1) स्टारक(1) बॉलींगर(1) वॉटसन(1) मुरहैद(1)

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement