Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के हुए उन्मुक्त चंद, 65 लाख रुपये में हुई नीलामी

बेंगलुरू/ नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संस्करण सात के खिलाडियों के नीलामी के दूसरे दिन आज अंडर-19 विश्व कप की विजेता टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद को राजस्थान रॉयल्स टीम ने 65 लाख रुपये में

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2015 • 10:09 PM

बेंगलुरू/ नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संस्करण सात के खिलाडियों के नीलामी के दूसरे दिन आज अंडर-19 विश्व कप की विजेता टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद को राजस्थान रॉयल्स टीम ने 65 लाख रुपये में खरीदा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2015 • 10:09 PM

आईपीएल में पहली बार खेलने वाले खिलाड़ियों के पहले सेट की नीलामी प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को राजस्थान रायल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली के इस बल्लेबाज का आधार मूल्य 30 लाख रुपये था और उन पर मुंबई इंडियंस और रायल्स ने बोली लगाई थी, लेकिन रायल्स ने ऊंची बोली के साथ उन्हें खरीद लिया।

Trending

वर्तमान में अंडर-19 टीम के कप्तान और महाराष्ट्र के बल्लेबाज विजय जोल को उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये पर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा।

तमिलनाडु के हरफनमौला खिलाड़ी बाबा अपराजित को उनके आधार मूल्य 10 लाख रुपये पर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा,उनके लिए किसी ने बोली नहीं लगाई थी। इस नीलामी प्रक्रिया में सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी एस. अनिरुद्ध को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा।

हिन्दुस्थान समाचार/

Advertisement

TAGS
Advertisement