Advertisement

राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी : सहवाग

नई दिल्ली, 19 मार्च(हि.स.)। भारतीय टीम से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि वह अब भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दो तीन साल और खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल सात में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 05:55 AM

नई दिल्ली, 19 मार्च(हि.स.)। भारतीय टीम से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि वह अब भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दो तीन साल और खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल सात में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय टीम में वापसी का उनका दावा मजबूत होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 05:55 AM

इस 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने कभी दुनिया भर में अपने बल्ले का डंका बजाया था लेकिन हाल में उनकी फार्म काफी खराब रही है। कभी अपने हाथ और आंखों के बेहतरीन तालमेल से विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सहवाग ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां लगता है कि रणजी गेंदबाजों को लग गया है कि उन्हें कैसे आउट करना है।

Trending

सहवाग को पंजाब की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल नीलामी में 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं अब भी 2-3 साल प्रतिस्पद्र्धी क्रिकेट में खेल सकता हूँ और इसके बाद ही संन्यास के बारे में सोचूंगा। मैं अब भी 2-3 साल क्रिकेट को दे सकता हूँ मेरा ध्यान आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने पर लगा है। मैं उन्हें खिताब दिलाने में मदद करना चाहता हूं।’’

टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक लगाने वाले सहवाग ने हालांकि राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है।
उन्होंने अगले साल होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के बारे में कहा, ‘‘मैं अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी कौशल पर काम रहा हूं. यह एकाग्रता के स्तर में सुधार करने और गेंदबाजों की लेंथ को जल्दी समझने से जुड़ा है। मैं अभ्यास में काफी समय बिता रहा हूँ।’’

सहवाग ने कहा, ‘‘मैं 2015 विश्व कप में खेल भी सकता हूं और नहीं भी। मैं अभी जहां भी खेल रहा हूं वहां अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूँ। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैं खेल रहा हूँ और मैं इससे खुश हूं.’’


हिन्दुस्थान समाचार/नीरज/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement