Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में था- मैथ्यूज

मीरपुर/नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.) । एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में कुछ विकेट गंवाने के बाद 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज दबाव में थे। बांग्लादेश के नौ विकेट पर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मीरपुर/नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.) । एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में कुछ विकेट गंवाने के बाद 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज दबाव में थे। बांग्लादेश के नौ विकेट पर 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने एक समय 75 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। जिसके बाद मैथ्यूज ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 74 रन बनाए और चतुरंगा डि सिल्वा के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी निभाकर टीम को जीत की ओर बढ़ाया।

मैन ऑफ द मैच मैथ्यूज ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं थोड़ा दबाव में था। हम विकेट गंवा रहे थे और हमें साझेदारी करनी थी। चतुरंगा ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने गेंदबाजी विभाग की भी तारीफ की जिन्होंने बांग्लादेश को इस स्कोर तक रोक दिया।

Trending


मैथ्यूज ने कहा कि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले फाइनल में अंतिम एकादश में वापसी टीम के लिए अच्छी रहेगी। उन्होंने कहा कि जब मलिंगा वापसी करेगा तो हमारे लिए यह अच्छी समस्या होगी। सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम आज कुछ चीजों की कोशिश करना चाहते थे। हम इस लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS