Advertisement
Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट ने अनुबंध के सभी श्रेणियों में की सात प्रतिशत की बढोत्तरी

कोलंबो/नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.) । श्रीलंका क्रिकेट ने नये अनुबंधों की सूची में सभी श्रेणी में वेतन में सात प्रतिशत बढोत्तरी की घोषणा की है। राष्ट्रीय चयन समिति ने कल वर्ष 2014–15 के लिये 17 अनुबंधित खिलाड़ियों के नामों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

कोलंबो/नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.) । श्रीलंका क्रिकेट ने नये अनुबंधों की सूची में सभी श्रेणी में वेतन में सात प्रतिशत बढोत्तरी की घोषणा की है। राष्ट्रीय चयन समिति ने कल वर्ष 2014–15 के लिये 17 अनुबंधित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जिन्हें चार श्रेणियों में रखा है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों प्रसन्ना जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और लसिथ मलिंगा को विशेष श्रेणी में रखा है। सीनियर खिलाड़ियों कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, नुवान कुलशेखरा, एंजेलो मैथ्यूज, रंगाना हेराथ और दिनेश चांदीमल को शीर्ष वर्ग में रखा गया है।

टी-20 कप्तान चांदीमल को दूसरे समूह से शीर्ष में प्रमोशन मिला है। दूसरे वर्ग में लाहिरू तिरिमन्ने और अजंता मेंडिस हैं। सलामी बल्लेबाज कुसल जनित परेरा को तीसरे वर्ग में तिसारा परेरा के साथ रखा गया है। वहीं चौथे वर्ग में शमिंदा ईरांगा, सचित्रा सेनानायके, कुशाल सिल्वा और सुरंगा लकमल हैं।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement