Advertisement

श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 5 रन से हराया

ग्रुप ए के पहले मैच में श्रीलंका ने करीबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 रनों से हरा दिया। कुशल परेरा (61) और एंजलो मैथ्यूज (43) की शानदार पारी के बाद श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 166 रन का टारगेट

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:13 AM

ग्रुप ए के पहले मैच में श्रीलंका ने करीबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 रनों से हरा दिया। कुशल परेरा (61) और एंजलो मैथ्यूज (43) की शानदार पारी के बाद श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 166 रन का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की तरफ से जेपी डुमिनी (39) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से सेनानायके ने 2 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी और आखिरी ओवर तक जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। लेकिन आखिरी ओवर की पहली औऱ दूसरी बॉल पर डेल स्टेन और मिलर के रन आउट होने के साथ ही जीत श्रीलंका के पाले में आ गई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:13 AM

श्रीलंका- 165/7 (20 ओवर) – कुशल परेरा-61, एंजलो मैथ्यूज-41
साउथ अफ्रीका- 160/8 (20 ओवर) जेपी डुमिनी- 39
मैन ऑफ द मैच – कुशल परेरा 

Trending

 

Advertisement

TAGS
Advertisement