Advertisement

हम यहां महज एक मैच खेलने नहीं आए-कोहली

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.) । एशिया कप का आगाज हो चुका है लेकिन 2 मार्च के भारत-पाकिस्तान के मैच का सबको इंतजार है। कोहली ने इस मुकाबले को लेकर कहा कि 'इसमें कोई शक नहीं कि हम यहां टूर्नामेंट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.) । एशिया कप का आगाज हो चुका है लेकिन 2 मार्च के भारत-पाकिस्तान के मैच का सबको इंतजार है। कोहली ने इस मुकाबले को लेकर कहा कि 'इसमें कोई शक नहीं कि हम यहां टूर्नामेंट जीतने के लिए आए हैं। हम यहां महज एक मैच खेलने नहीं आए हैं, ये हमारा लक्ष्य नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच हमेशा से हमारे लिए हाइप होता है। बेशक प्रेशर वाला मैच होगा। हम सभी मैचों को एक जैसा ही लेते हैं।'

वहीं, पाकिस्तानी कप्तान के सुर विराट कोहली से कुछ अलग थे। मिसबाह-उल-हक से जब इस मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ खेलना हमेशा से एक बड़ा चैलेंज रहा है।

Trending


एशिया कप में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है क्योंकि एमएस धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। भारत-पाक के बीच मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों नहीं, पिछले तीन सालों में इन दोनों टीमों के बीच महज 5 वनडे मैच खेले गए हैं।

दोनों ही टीमें बड़े खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं। टीम इंडिया के कप्तान धोनी चोटिल हैं तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान चोट के चलते सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वहीं शाहिद अफरीदी के खेलने पर भी संशय बरकरार है। एक प्रैक्टिस मैच में अफरीदी अपने जबड़े पर चोट लगा बैठे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS