Advertisement
Advertisement

हमारा फोकस सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप पर है-रोहित शर्मा

मीरपुर/नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.) । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आईपीएल पर की गयी टिप्पणी पर भारतीय खिलाडी रोहित शर्मा ने कहा आज कहा कि  'हमारा काम खेल पर फोकस करना है। हम यहां टूर्नामेंट जीतने आए हैं। हमने दोनों मैच

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मीरपुर/नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.) । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आईपीएल पर की गयी टिप्पणी पर भारतीय खिलाडी रोहित शर्मा ने कहा आज कहा कि  'हमारा काम खेल पर फोकस करना है। हम यहां टूर्नामेंट जीतने आए हैं। हमने दोनों मैच जीते जो अच्छा संकेत है और कल का मैच भी महत्वपूर्ण है। फिलहाल हमारा फोकस उसी पर है.' यह पूछने पर कि क्या खिलाड़ियों ने आपस में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि नहीं, मैंने कहा ना कि हमारा फोकस सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप पर है।'

हालांकि आईपीएल मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के सख्त रवैये पर भारतीय टीम के  मीडिया मैनेजर डॉक्टर आर.एन.बाबा ने आज प्रेस क्रांफ्रेंस में इस मामले में सवाल पूछने पर रोक लगाते हुए साफ तौर पर मीडिया से कह दिया था  कि सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े सवाल ही पूछे जाएं।

Trending


डॉक्टर बाबा ने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में आते ही सबसे पहले कहा कि सवाल भारतीय टीम और टी-20 विश्व कप के बारे में ही पूछे जाएं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए। भारतीय मीडिया में शामिल एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि डॉक्टर बाबा को कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि पत्रकारों को पता है कि आईपीएल विवाद से जुड़े सवालों पर रोहित जवाब नहीं दे सकेंगे। विदेशी मीडिया ने रोहित से जरूर पूछा कि क्या भारत में हुए घटनाक्रम का टीम पर असर पड़ेगा।


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement