ICC ने वूमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया ये कदम, कहा- टी20 वर्ल्ड कप 2030 में 16 टीमें लेंगी हिस्सा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (ICC) ने 2030 में महिला टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों तक विस्तारित करने की पुष्टि की है, जबकि इस साल होने वाले एडिशन में केवल 10 टीमें आपस में भिड़ रही हैं। दरअसल, इंग्लैंड में खेले जाने वाले 2026 एडिशन में पहली बार 12 टीमें भाग लेंगी।
इसके अलावा, आईसीसी बोर्ड ने पुष्टि की है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफिकेशन कट-ऑफ तारीख 31 अक्टूबर, 2024 होगी। चीफ एक्सक्यूटिव्स कमिटी (CEC) ने भी पुष्टि की है कि दो साल बाद मेगा इवेंट के लिए आठ रीज़नल क्वालीफाइंग स्पॉट कैसे होंगे। इस स्ट्रक्चर के तहत, दो-दो टीमें अफ्रीका और यूरोप से, एक अमेरिका से और तीन संयुक्त एशिया और EAP रीज़नल फाइनल टूर्नामेंट से इसमें शामिल होंगी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi