इस पूर्व क्रिकेटर ने रुट को लेकर कि बड़ी भविष्यवाणी, कहा- वो बहुत जल्द तोड़ सकते है सचिन का ये महारिकॉर्ड
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रिकॉर्ड 32 शतक लगाया था। इस शतक की मदद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ…
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रिकॉर्ड 32 शतक लगाया था। इस शतक की मदद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। रुट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान (11,940) पर है। पहले स्थान (12,472) पर एलिस्टेयर कुक है। रुट कुक को बहुत जल्द पछाड़ देंगे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि रुट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक 15921 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ देंगे।