श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के दोहरे शतक की मदद से अफगानिस्तान को 42 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने शानदार शतकीय पारियां खेली लेकिन वो टीम को जिता नहीं सके। हालांकि नबी और उमरजई ने इस मैच में रिकॉर्ड साझेदारी करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
वनडे में छठे विकेट के लिए हाईएस्ट साझेदारी
ग्रांट इलियट और ल्यूक रोंची (न्यूज़ीलैंड)- 267(180)* बनाम श्रीलंका, 2015
अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)- 242(222) बनाम श्रीलंका, 2024
एमएस धोनी और महेला जयवर्धने (एशिया XI)- 218 (178) बनाम अफ्रीका XI
एलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 212 (185) बनाम इंग्लैंड
स्टुअर्ट मात्सिकेनयेरी और तातेंदा ताइबू (ज़िम्बाब्वे)- 188(186) बनाम साउथ अफ्रीका
@MohammadNabi007 @AzmatOmarzay#AfghanAtalan | #SLvAFG2024 pic.twitter.com/VabNiq5uYq
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 9, 2024
पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 381 रन का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 339 रन ही बना पायी।