तितास साधु (Titas Sadhu) की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंडियन वूमेंस ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियन वूमेंस 19.2 ओवर में 141 के स्कोर पर समेट दिया।
फोएबे लीचफील्ड ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन फोएबे लीचफील्ड ने बनाये। उन्होंने 32 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलिस पैरी ने 30 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। साधु ने इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा को 2-2 विकेट मिले। रेणुका ठाकुर सिंह और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस पैरी, एशले गार्डनर, फोएबे लीचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शट, डार्सी ब्राउन।
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु।